यह घटना घोघा थाना क्षेत्र के बिषहरी स्थान के पास की है, 26 मई की संध्या कपड़ा व्यवसायी से 5:54 लाख के लूट कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस लूट कांड में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरप्तार अपराधीयो के पास से लूट के पैसे से खरीदे गये मोबाईल फोन,बाइक के अलावा 63 हजार रूपये नगद भी बरामद किया है। मामले की जानकारी कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 26 मई को घोघा बिषहरी स्थान के समीप चार की संख्या में अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा भागलपुर के कपड़ा व्यवसायी श्याम सुन्दर सरावगी से 5:54 लाख रुपया लूट लिया गया था। उक्त व्यापारी कपड़ा दुकान से पैसा की वसूली कर टोटो से घोघा रेलवे स्टेशन जा रहा था। जिसमें घात लगाए चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। और रास्ते में बिषहरी स्थान के पास रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गये थे।
आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी रकम 63000 रुपए, लूट के पैसे से खरीदा गया नया मोटरसाइकिल,नया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त टोटो को जब्त कर लिया है।
उन्हौने बताया कि पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी रकम 63000 रुपए, लूट के पैसे से खरीदा गया नया मोटरसाइकिल,नया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त टोटो को जब्त कर लिया है। अपराध में शामिल घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव के हीरो मंडल का पुत्र पिंटू मंडल उर्फ पिन्टा व अन्य अपराधीयो में घोघा और शाहपुर गांव के दो नवालिक लडके को गिरफ्तार किया गया है। पिंटू मंडल का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। वह जेल भी जा चुका है। उन्हौने बताया कि घटना में शामिल चौथे अपराधी की गिरप्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि मामले को लेकर घोघा थाना में श्यामसुन्दर सरावगी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। मामले का उद्वेदन के लिए पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।टीम में घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार, रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, एवं घोघा थाना के एसआई शशि भूषण कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।
भागलपुर से जनतक न्यूज संवाददाता-शिव रंजन सिंह की रिपोर्ट