जन तक न्यूज संवदाता दिनेश शर्मा की रिपोर्ट
मुंबई, महाराष्ट्र :-
हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और आनन्द आहूजा की पत्नी सोनम कपूर जो कि खुद एक सेलिब्रेटी हैं, उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म बीते शनिवार को दिया ! मातृत्व के मामले में उनका सोच औरों से थोड़ा हट के है हिन्दी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री Sonam kapur का मानना है कि ‘मातृत्व ने प्राथमिकताओं में पूरी तरह फेरबदल किया है ! उन्होंने एक इंटरव्यू में माँ बनने के निर्णय को स्वार्थी करार देते हुए कहा- “प्राथमिकताएं बदलती हैं जिससे हमें लगता है कि बच्चा मेरा हो जाएगा. जबकि सत्य यह है कि बच्चा दुनिया मे आने के लिये खुद से नही निर्णय लिया बल्कि हम खुद उसे अपने मातृत्व सुख के लिये दुनिया मे लाते हैं ! इसलिये उसे दुनिया मे लाना हर मां का स्वार्थी फैसला होता है.”