Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

इजराइल में युद्ध के बीच फंसी नुसरत भरुचा, नहीं हो पाया अभी तक संपर्क,भारत लाने की कोशिश में जुटी टीम

Share this Article

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इज़राइल में युद्ध के बीच फंस गई हैं। एक बयान में नुसरत की टीम की ओर से एक्ट्रेस के फंसे होने की जानकारी शेयर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह एक तहखाने में सुरक्षित थी। सुरक्षा का हवाला देते हुए और उनकी टीम की ओर से अन्य कोई भी जानकारी देने से मना किया गया!

नुसरत भरुचा

फिलिस्तीनी और इजराइल आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच, मशहूर एक्ट्रेस बॉलीवुड की नुसरत भरुचा इज़राइल में फंस गई हैं। एक बयान में नुसरत की टीम की ओर से एक्ट्रेस के फंसे होने की जानकारी शेयर की गई। उनकी टीम के सदस्य ने कहा कि, महज एक “दुर्भाग्य से नुसरत भरुचा इज़राइल में फंस गई हैं। हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए वो इजराइल गई थीं। ” सुरक्षा कारणों से उन्होंने ज्यादा जानकारी नही देते हुए इतना कहा कि वह एक तहखान में सुरक्षित हैं।

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा

नुसरत भरुचा की टीम के सदस्य ने आगे कहा,”उनसे आज (शनिवार) दोपहर 12.30 बजे के आसपास कॉन्टैक्ट करने में सफल रहा था। वह एक तहखाने में सुरक्षित थी। उनकी सुरक्षा के लिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है। हालांकि, तब से, हम संपर्क नहीं कर पा रहे थे। हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं”

नुसरत भरुचा की टीम की सदस्यों ने आगे कहा, “वो लोग नुसरत भरुचा की स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ उनके सुरक्षित और सकुशल भारत लौटने की उम्मीद करते हैं। ” बताते चलें कि, शनिवार को एक गाजा पट्टी में आतंकवादी समूह हमास और इज़राइल के बीच युद्ध छिड़ने से कम से कम 200 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए। 25 अगस्त को रिलीज हुए फ़िल्म अकेली में नुसरत भरुचा आखिरी बार नजर आई थी, फिल्म की कहानी में एक भारतीय लड़की इराक के सिविल वॉर में फंसने पर आधारित है। वॉर में वैसे तो कई लड़कियां फंसी होती है, कुल मिला के कहें कि इस फ़िल्म की कहानी में नुसरत भरुचा जो कि फ़िल्म में ज्योति का किरदार निभा रही है वो उस वॉर से निकलने की संघर्ष करती है।

फ़िल्म अकेली- फ़ाइल फ़ोटो

नुसरत भरुचा के साथ अभी तात्कालिक परिस्थितियां भी वही बनती दिख रही है। हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में वह फंस गई हैं। हालांकि यहां उनकी टीम उनकी निकलने में काफी मदद कर रही है और उनके साथ संपर्क बनाने की कोशिश भी लगातार कर रही है।

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

1 thought on “इजराइल में युद्ध के बीच फंसी नुसरत भरुचा, नहीं हो पाया अभी तक संपर्क,भारत लाने की कोशिश में जुटी टीम”

Leave a Comment