बिहार /भागलपुर- पीरपैंती :-
पीरपैंती :- बलदेव तिवारी आदर्श मध्य विद्यालय, कामतटोला, पीरपैंती, भागलपुर, बिहार के प्रांगण में फोकल शिक्षक शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के कुशल नेतृत्व में, प्रधानाध्यापक अम्बिका मंडल, शिक्षक उपेंद्र मंडल, अशोक राय, शिक्षिका डौली कुमारी, बालसंसद, और मीनामंच की उपस्थिति में नवम्बर महीने के दूसरे शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत् नाव डूबने से बचाव के उपाय को जीवंत गतिविधियों के माध्यम से उत्सुकतापूर्ण माहौल में सभी बच्चों ने सीखे। साथ ही साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने गीत, संगीत, कविता पाठ, एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
फोकल शिक्षक शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी ने बताया कि बगैर पंजीकृत नाव में सवार न होवें, वर्षा और आंधी-तूफान में नाव पार न करें, क्षमता से अधिक लोगों को नाव में न बैठने दें, नाव और नाविक दोनों स्वस्थ-मजबूत और कुशल यात्रायोग्य हों हों, नाव में आपदा से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे – बांस, केलाथंभ,टायर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में देवकुमार, बोलोबम, स्वीटी, ओमराम, तनु, हेगुरु,लक्ष्मी, पूजा, गुंजा, शुभमराज, सोनी, विष्णु, खुशी, दीपशिखा, सोनाक्षी, शिवम्, राजीव, प्रियांशु आदि बच्चों की भूमिका अहम रही।
जन तक न्यूज़ संवाददाता- गौरव कुमार की रिपोर्ट
#pirpaintinews #jantaknews #jantaknewspirpainti #pirpaintikamttola #biharschoolnews #biharnews#jantak