become an author

भाजपा को मुकेश साहनी के पार्टी की हाय लग गयी

पटना:-जनतक न्यूज संवादाता

भाजपा को निषादों की हाय लगी है। हमारे ही सहयोग से भाजपा के 74 विधायक बने थे और वो हमारी ही पार्टी को खा गए ! जिस तरह भाजपा ने हमारे विधायकों को अपने पाले में करके निषाद समाज के सपना को चूर-चूर किया था,

उसी तरह  भाजपा  श्री नीतीश कुमार जी के पार्टी को भी खत्म करने की कोशिश कर रही थी,लेकिन इसमें वो कामयाब नही हो पाये!

चुटकुले अंदाज में वो बोले कि नीतीश कुमार जी बिहारी हैं, और वो कहते हैं न कि एक बिहारी सब पर भारी।

नीतीश कुमार जी को राजनीति का पुराना अनुभव है, जबकि कुछ नेता अभी आकर राजनीति सीखे हैं। नीतीश कुमार जी को झुका देना या उनको नुकसान पहुंचा देना इतना आसान नहीं है।

उक्त बातें VIP पार्टी के मुखिया  मुकेश साहनी एक TV चैनल को दिये गये अपने  interview में बोल रहे थे !

 

 

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment