become an author

फ़िल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स आफिस पर मात्र एक हप्ते के अंदर 150 करोड़ रुपये कमा कर मचाया धमाल

मुम्बई

मुंबई- रणवीर कपूर और आलिया भट की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया है, नई रिलीज फ़िल्म ब्रह्मास्त्र ने 150 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई  महज एक हप्ते के अंदर कर चुका है।  बताते चलें कि दोनों पूर्व में  ही शादी के परिणय सूत्र में बंध चुके हैं, और अभी कुछ दिन पहले दोनों को माता पिता बनने का भी सौभाग्य मिल चुका है।

रणवीर आलिया-फ़ाइल फ़ोटो

हिंदी के सुपर हिट फिल्मों जैसे गोलमाल ,सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो और चेन्नई एक्सप्रेस के बाद-

फ़िल्म ब्रह्मास्त्र फ़ाइल-फोटो
रणवीर कपूर-फ़िल्म ब्रह्मसस्त्र फ़ाइल फ़ोटो

अब अब अपने कलेक्शन को बढ़िया बनाते हुए रिलीज के छठे दिन ही फ़िल्म ब्रह्मास्त्र ने अपने घरेलू बॉक्स आफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है।

जन तक न्यूज संवाददाता- संदीप तिवारी की रिपोर्ट

#Brahmastra #Jan Tak News #jan tak news #ranvir kapur #alia bhat #puja bhat #jantak.in #jan tak news mumbai #ranvir alia movie #film brahmastra #alia and ranvir movie brahmastra #jan tak news

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment