IRAN-ईरान
यात्री विमान जो ईरान से चीन जा रहा था उसमें बम की खबर मिल रही है. लाहौर एयरपोर्ट एटीसी ने इसकी खबर दी है तब ये विमान भारतीय वायु सीमा से गुजर रहा था तभी बम की धमकी मिली ! इस ईरानी यात्री विमान को ईरान दूतावास की तरफ से भारत मे इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी.जिसे भारत ने कोई भी रिस्क नही लेते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
#BreakingNews #Iran #China #BombThreat #PassengerPlane #indianaircraft #Aircraft #Pakistan #bombblast
