Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

शहनवाज हुसैन से छीन गया मंत्रालय

Share this Article

भागलपुर,बिहार :-

क्या जात क्या पंत क्या मजहब क्या बडे क्या छोटे क्या नौजवान क्या बुढ़ा .यह इनसान, जिनका नाम शाहनावाज़ हुसैन है, के लिए आज़ हर कोई दुखी है. ऐसा मानना है भाजपा समर्थकों का !

पूरी लगन मेहनत से बिहार के लोगों में उद्योग का एक उम्मीद जगाया. वही बिहार जहाँ के लोग को 1952 से जनवरी 2021 के दरम्यान उद्योग मंत्री कौन था ,का नाम तक नहीं पता था!

वही बिहार जिसके बारे में,11 साल तक उप मुख्यमंत्री
रहने वाले सुशील मोदी ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि बिहार में उद्योग धंधा लग पाना संभव नहीं है !

उसी बिहार में उद्योग को ना केवल लाया बल्कि इतने कम समय में चालू भी करवा दिया !

सैयद शहनवाज़ हुसैन का नाम पहले नंबर पे लिया जाएगा. इस क्षेत्र में !

लेकिन दुर्भाग्य महागठबंधन की सरकार बन जाने के बाद इनका मंत्रालय इनसे छीन गया जो कुछ आस जगी थी जन मानस में वो महज एक सपना बन कर रह गया , अब देखने वाली बात ये होगी कि अब जब कि नए मंत्री मण्डल का विस्तार होना है उस मन्त्रिमण्डल में उधोग मंत्रालय किसे मिलता है और वह किस हद तक बिहार को उधोग के क्षेत्र में आगे ले जाता है।

जनतक न्यूज संवाददाता:-राहुल सिंह 

 

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment