DELHI : दिल्ली महिला आयोग कि वर्तमान अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अंतरिम ज़मानत पर जेल से बाहर आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने सोमवार को सुबह उनके आवास पहुंची थी, स्वाति मालीवाल इंतजार में थी अरविन्द केजरीवाल से मिलने के लिए तभी ड्राइंग रूम मे आवास स्टॉफ वैभाव कुमार पहुंचे और स्वाति मालीवाल के साथ अभद्र व्यवहार किया।
इस घटना पर आज चुप्पी तोड़ते हुए आप के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है, और कहा है कि इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है मुख्यमंत्री ने, इस मामले में सख्त कार्यवाही कि जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल वो महिला है जो देश और समाज के हित में कई काम किये है। वो हमारे पार्टी के सीनियर और पुरानी लीडर्स में से ही एक है, हम सब उनके साथ है।
लेकिन पुलिस अधिकारियो ने बताया है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने पहुंची थी और उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविन्द केजरीवाल के निजी स्टॉफ ने उनके आवास पहुंचने पर उनके साथ दुर्व्ययावहार किया।पुलिस के जानकारी के अनुसार सुबह मे 9:30 बजे के आस पास पीएस सिविल लाइन्स में एक पीसीआर कॉल आयी थी जिसमे कि एक महिला ने ऐसा बोली थी कि उसके साथ सीएम आवास पर मारपीट हुयी। और कुछ देर बाद सांसद मैडम सिविल लाइन्स थाना मे आयी थी, लेकिन सिर्फ शिकायत देने कि बात कही और चली गयी।
पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-रिया सिंह की रिपोर्ट