लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पार हो चुका है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रविवार को रोड शो किया। प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अपने अंदाज में पटना में एक ओपन जीप में रोड शो किए, हाथ में कमल लिए हुए बीजेपी के लिए वोट मांगते हैं, अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हैं।
बता दे कि 2013 में गाँधी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी का एक रैली हुयी जो कि सीरियल ब्लास्ट था, उसके बाद ऐसा कहा जा सकता हैं कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हुआ है। इस रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ थे मुख्यमंत्री नितीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी। प्रधानमंत्री का रोड शो भट्टाचार्य मोड से शंखनाद और मन्त्रोंचार के साथ शुरू हुआ और एसपी वर्मा रोड, एग्जबीशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहनी बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं, बारी पथ और बाक़रगंज होते हुए गाँधी मैदान के पास उद्योग भवन समाप्त हुआ। बता दे के पहले इसकी शुरुआत डाकबांग्ला से होनी थी लेकिन आखिरी समय में सुरक्षा के कारण रोड शो के रूट में बदलाव किया गया।
भारी भीड़ जुटी थी प्रधानमंत्री के स्वागत में
करीब दो किलोमीटर लम्बा इस रोड शो में प्रधानमंत्री को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी प्रधानमंत्री के स्वागत मे सडक के दोनो किनारो पर लोगों ने अपने अपने घरों को दिवाली के तरह सजाया हुए थे, कुछ लोग ‘मेरा परिवार मोदी का परिवार…, मेरा घर मोदी का घर…, इस तरह के स्लोगन वाले बैनर, पोस्टर लहराते हुए अपने घरों के झरोखे से प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया। प्रधानमंत्री के इस रोड शो के दौरान पटना कि सड़कों पर अद्भुत हि नजारा देखने को मिला। लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था पीएम मोदी के स्वागत में सडक के किनारे जो लोग खड़े थे वो सब भरसक प्रयास कर रहे थे कि प्रधानमंत्री का एक झलक देखने को मिले।
हजारों के संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान दोनो हाथ हिला कर आम जनता का अभिवादन स्वीकार करते नजर आये। इस रोड शो मे करीब 38 स्थानों पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया जिसमे कि 10 स्थानों पर बीजेपी के मोर्चा और मंच के प्रदेश पदाधिकारियो ने जोरदार अभिनन्दन किया, और हजारों के संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओ ने मोदी के मुखौटा लगाए हुए पार्टी का झंडा लहराते हुये प्रधानमंत्री का जयकारा लगा रहे थे।
प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम पटना में
प्रधानमंत्री का यह रोड शो शाम को 7:20 से शुरू हुए जो कि शाम को लगभग 8:30 तक चला। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के लिए राजभवन गए। रात्रिविश्राम के बाद प्रधानमंत्री सुबह उठकर अपनी दिनचर्या निपटाने के बाद चुनाव प्रचार के लिए पटना से रवाना हुए।
पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-रिया सिंह की रिपोर्ट