Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

तीन चरण में हि बिहार ने सड़क पर ला दिया है: लालू यादव

Share this Article

PATNA: पटना में पीएम मोदी रोड शो करने वाले हैं और इधर दूसरी तरफ राजत सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है।सोशल मीडिया मंच एक्स पर लालू यादव ने पोस्ट जारी किया है और लिखा है कि अब तो 10 बरस हो गया, क्या हुआ तेरा वादा 2014 में बोला गया था कि चीनी मिल खुला और इसी मिल की बनी चीनी की चाय पिऊँगा।

 बिहार बुड़बक नहीं है, बिहार को अच्छे से पता चल चुका हैं।

लालू यादव ने लिखा है कि जो प्रधानमंत्री अपने वादे के अनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता है, जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 10 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर का वादा पूरा न कर सका जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 100 बरस पुरानी एक ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिला सके ऐसे प्रधानमंत्री रोड शो करें या फिर गली-गली घूम कर नुक्कड़ नाटक करें, इससे बिहार को क्या फायदा होना है पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि बिहार बुड़बक नहीं है, बिहार को अच्छे से पता चल चुका है कि प्रदेश से 40 में से 39 सांसद लेकर बिहार के जगह सब कुछ गुजरात में ही किया है प्रधानमंत्री सब निवेश गुजरात में ही ले गए, जबकि लंबे समय से बिहार में एनडीए सरकार है फिर 5 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते हैं। तीन चरण में हि बिहार ने सड़क पर ला दिया है बाकी बच्चे चार चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देंगे ई बिहार है बिहार!

पटना से जनतक न्यूज संवाददाता-रिया सिंह की रिपोर्ट

B.p Singh
Author: B.p Singh

Leave a Comment