Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

भागलपुर में डांस और शराब पार्टी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 3 महिलाओं के साथ 18 पुरुषों को किया गिरफ्तार

Share this Article

BHAGALPUR : कहलगांव पुलिस को कल देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि कहलगांव थाना रोड स्थित होटल नीलय के मैरिज हॉल में बार बालाओं के साथ कुछ लोग शराब और डांस पार्टी कर रहें हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सह कहलगांव थाना अध्यक्ष अभिनव ने कार्रवाई करते हुए अपने पुलिस बल के साथ होटल में रेड मारा। जहां से 18 पुरुष और तीन महिला डांसर को शराब पार्टी करते हुए डीजे की धुन में डांस करते हुए गिरफ्तार किया गया। मैरिज हॉल से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की खाली बोतल ,शराब युक्त बोतल, बियर, मोबाइल और डीजे सिस्टम जप्त किया है। मामले को लेकर के कहलगांव एएसपी अभिनव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक व्यक्ति जो होटल के मालिक हैं और होटल के संचालक मयंक कुमार फरार हो गया है। गिरफ्तार लोगों में मुन्ना शेख ,प्रीतम कुमार शर्मा , मोहम्मद गुलफाज , गौरव शर्मा ,पंकज साह सभी लोग कहलगांव शहर के काजीपुरा के हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमशाद ,गौतमकुमार ,सोनू कुमार ,चंदन कुमार, राजकुमार सोनी यह सभी शहर के पूरब टोला के हैं।इसके अलावा संजय कुमार मंडल ,गौतम कुमार यह दोनों शिवकुमारी पहाड़ के हैं। मोनू कुमार ,विनोद कुमार शर्मा ,अमन कुमार तीनों पैठनपूरा के हैं। अनिल कुमार महिषमुंडा घर है टुनटुन कुमार यादव , रयान उर्फ मुस्तफा हैं। इसके अलावा रुखसाना खातून, नूरी खातून ,सोमा दास यह तीनों महिला पश्चिम बंगाल की है। बरामद सामान में 600 एम एल अंग्रेजी शराब, दो किंगफिशर बियर केन, अंग्रेजी शराब एवं बियर का खाली बोतल केन, 9 मोबाइल और 2150 रुपया नगद बरामद किया। छापामारी दल के सदस्य में पु0नि0 अखिलेश कुमार सिंह,पु0अ0नि0 दुबे देवगुरु, राधेश्याम गुप्ता, महानंद सिंह सहित अन्य महिला एवं पुरुष बल मौजूद थे।

भागलपुर से शिवरंजन की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment