पीरपैंती विधानसभा में पंचायत, वार्ड स्तर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।
आज दिनांक 21,02,2024 को”मै भी केजरीवाल के अंतर्गत एक जनसंवाद कार्यक्रम गोपालीचक गांव,अनुमंडल कहलगांव मे रखा गया। इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चीकू सिंह रघुवंशी ने किया। जिला प्रभारी सत्येन्द्र कुमार एवं जोनल प्रभारी राकेश यादव ने संगठन को विस्तार पर जोर दिया ।
पार्टी अपने संगठन को पंच्यत से वार्ड तक मज़बूत करने के तैयारी में लगी है । वही दिल्ली और पंजाब में किए हूए वादे के मुताबिक़ कार्यों को लोगो के बीच पहुँचने का काम के रहे है और आम जनमानस से पार्टी को बिहार में मज़बूत करने की अपील कर रहे है । दिल्ली और पंजाब में जो बदलाव आया है वैसी बदलाव हम बिहार में भी लाएँगे । बिहार के चालीस प्रतिशत लोगो ने ही दिल्ली की सरकार बनाई है तो फिर बिहार में क्यों नहीं ।उत्तम कुमार गौतम सरकार दीपक सागर ओम सिंह मनीष यादव सैफ़ुल आदि उपस्थित रहे
पीरपैंती से जनतक न्यूज संवाददाता छोटू सिंह की रिपोर्ट