भागलपुर : गोरहाडीह प्रखंड स्थित गोरहटिया में आम आदमी पार्टी का बैठक सम्पन्न हुआ। गोरहाडीह प्रखंड स्थित गोरहटिया हाट में आम आदमी पार्टी का बैठक सम्पन्न हुआ। मैं भी केजरीवाल अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के बैठक का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विचार धारा पर बेबाक तरीके से बैठक में उपस्थित सदस्यों ने गम्भीरता से चर्चा किया !
जनहित में विकास कार्यों को हर घर एवं हर जन तक पहुंचाने को लेकर भी प्रमुखता से बल दिया गया.आम आदमी पार्टी की सरकार जिस तरीके से दिल्ली में अपने कार्यों के बल पर जनता के दिल मे जगह बनाई है. उसी तरीके से बिहार और अन्य राज्यों में भी अपना बेस्ट दे सकती है आम आदमी पार्टी का उद्देश्य ही है विकास के साथ विकसित भारत की नींव रखना है , बैठक में बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यह कहा गया कि बिहार में अराजकता भुखमरी, मजदूरों का पलायन के साथ साथ
शिक्षा ,चिकित्सा, इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है, जिस ओर काम करने की जरूरत है। संगठन के लिए मजबूती से काम करने के साथ साथ अरविंद केजरीवाल के नीतियों पर भी बल दिया गया और उनकी नीतियों को धरातल पर कैसे मजबूती के साथ लाया जाए इसकी रणनीति भी बनाई गई। 2025 के चुनाव के लिए संगठन के तमाम सदस्यों को राज्य जिला से लेकर पंचायत स्तर तक पहुंचकर काम करने की जरूरत है, केजरीवाल सरकार जिस तरीके से दिल्ली और पंजाब में अपने कार्यों और नीतियों को लेकर सत्ता में आई है उसी प्रकार बिहार में भी आएगी। बैठक की अध्यक्षता गोरिडीह प्रखंड अध्य्क्ष मो काशिफ उजैरी एवं कहलगाँव विधानसभा सह प्रभारी मुजम्मिल हुसैन ने की कार्यकर्ताओं को जोनल प्रभारी राकेश यादव जिला प्रभारी इंजीनियर सत्येंद्र कुमार ने सम्बोधन कर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर कहलगाँव विधानसभा प्रभारी चिकू सिंह रघुवंशी, जावेद एजाज, मो सद्दाम, मो इकबाल, मो आशिक,मो शालिक आजाद, मो इमरान, मो ईरसाद, मो सादिक, गुलाम रब्बानी, मो फारूक पंच सदस्य एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे !
जनतक न्यूज संवाददाता: छोटू सिंह की रिपोर्ट