Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

आम आदमी पार्टी कहलगाँव विधान सभा प्रभारी बने चिकू रघुवंशी

Share this Article

आम आदमी पार्टी ने कहलगांव विधान सभा के प्रभारी के रूप में चीकू सिंह रधुवंशी के नाम के सामने मुहर लगा कर कहलगाँव विधान सभा प्रभारी बनाया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव ने पुरे बिहार के विधान सभा के लिए अगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए प्रभारी का चयन किया है। उन्होंने पार्टी को उचाईयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर से संघटन का विस्तार करते हुए अलग अलग जगहों पर विधान सभा प्रभारी सहित अन्य पदों पर नव चयन किया है, इन नव चयनित प्रभारीयो में कहलगाँव विधानसभा प्रभारी चिकू सिंह रघुवंशी का चयन करने के उपरांत फोन पर सम्पर्क कर उन्हे बधाई देते हुए पार्टी की मजबुती के लिए काम करने एवं अगामी चुनाव को ध्यान में रख्ते हुए संगठन विस्तार करने का आदेश दिया है। कहलगांव विधान सभा के प्रभारी चीकू सिंह रधुवंशी को बनाये जाने पर प्रखंड अघ्यक्ष ब्रजेश कुमार,दिवाकर पासवान,गोतम सरकार,सागर कुमार,शेख गुल्लक रब्बानी,ओम सिंह,पंकज कुमार सहीत कई आप कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दिया है। बताते चलें कि चिकू सिंह रघुवंशी जो पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी में अपनी सेवा दे रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर से उनके ऊपर शीर्ष नेतृत्व का भरोसा इस बात को सत्यापित करता है कि पूर्व में दिए गए संगठन के कार्यों को पूरी निष्ठापूर्वक वो निभा रहे हैं।

जनतक न्यूज संवाददाता-अमृता पांडेय की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment