भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र राजीव रंजन ने गले मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली 2022 में उन्होंने एडमिशन लिया था
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र राजीव रंजन ने गले मे फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली.पटना के रामकृष्ण नगर का रहने वाला मेडिकल कॉलेज के (22 वर्ष ) 2022 बैच का मेडिकल छात्र था बताते चलें कि उसका शव मायागंज स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने पुरुष छात्रावास के कमरा संख्या 10 में पंखा से लटका मिला। देर शाम मेडिकल के जूनियर और सीनियर छात्रों ने वहां पहुँचकर हंगामा शुरू कर दिया।
पेपर खराब होने की वजह से डिप्रेसन में था राजीव रंजन
कॉलेज के कुछ छात्रों ने हमारे संवाददाता को बताया कि उसका पेपर अच्छा नही गया था जिस कारण उन्होंने ये कदम उठाया। वही दूसरी ओर कुछ छात्र ये भी कह रहे थे कि राजीव रंजन सेंटअप में रोके जाने और मुख्य परीक्षा की तैयारी नही होने से डिप्रेशन में था 10 दिन पहले राजीव रंजन सहित आधा दर्जन छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने सेंटअप नही दिया था 29 नवम्बर को हुई पहले पेपर की परीक्षा अच्छी नही गयी थी। दूसरे पेपर की परीक्षा 2 दिसम्बर को हुई थी वो भी अच्छी नही गई थी. और तीसरी परीक्षा में उसका सम्मिलित हो पाने की भी कोई संभावना नही बन पा रही थी क्योंकि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उसे सेंटअप नही दिया गया था।
Facebook : Full News watch here????
https://fb.watch/oKyzy7VMnq/?mibextid=Nif5oz
आक्रोशित छात्रों ने जमकर किया हंगामा
छात्र की मौत के बाद छात्रों ने पहले अधीक्षक कैम्पस में हंगामा किया इसके बाद इसके बाद मौके पर पहुँची बरारी पुलिस मामले को शांत कराई।
परिजन के आने पर छात्र का पोस्टमार्डम किया गया
बरारी थाना अध्य्क्ष कमाल खान ने बताया कि परिजनों को छात्र के मृत होने की सूचना दी गयी उसके बाद परिजन के आने पर पोस्टमार्डम हुआ और फिर छात्र राजीव रंजन के पार्थिव शरीर को सौंप दिया गया
छात्रों ने पूरी तरीके से जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज के कार्यों को किया प्रभावित
खबर लिखे जाने तक छात्र मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना पर बैठे थे जूनियर और सीनियर छात्र राजीव रंजन के लिए जस्टिस की मांग कर रहे थे , उन्होंने साफ कहा कि अभी तक कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई भी उन लोगों से मिलने तक नही आया, और ये तक पूछना उचित नही समझा की आप लोगों की क्या मांग है। छात्र अपने चार सूत्री मांगों को लेकर धरने पर डटे हैं और उनलोगों ने साफ कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी हम अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखेंगे।
भागलपुर से जनतक न्यूज संवददाता -शुभम कुमार की रिपोर्ट