बिहार पटना: एक ओर जहाँ सबसे बड़ी पार्टी BJP हर राज्य में अपना सरकार बनाने को लेकर हमेशा पूरी ताकत लगा देती है वही इस बार लोकसभा चुनाव 2024 बिहार में बीजेपी की सीट घट सकती है, विपक्ष पूरी ताकत लगा चुकी है और इसका असर भी दिखाना प्रारम्भ हो चुका है धीरे धीरे बिहारी जनता खुल के सामने भी आने लगी है।हालांकि वैसे लोगो की संख्या अपेक्षा कृत कम है या यूं कहें कि बिहार में यादव और मुस्लिम फैक्टर हमेशा काम करता है। यादव और मुस्लिम हमेशा के तरह एक जुट हैं और एक बार फिर से वो राजद को वोट देने को लेकर तैयार बैठे हैं। वही दुसरी ओर इस बार कुछ गैर राजद वोटरों में भी सेंध मारि होते दिख रही है।
जनतक न्यूज के द्वारा किये गए ग्राउंड रिपोर्ट में ये सारा कुछ देखने को मिल रहा है, हालांकि ये महज एक शुरुआती आंकड़ा है। समय के साथ इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है , कुछ लोग नीतीश तो कुछ लोग PM मोदी के खिलाफ भी बोलते नजर आ रहे हैं। अगर बिहार की बात करें तो जनता शराब बंदी का पुरजोर विरोध कर रही है और ऐसा कहते दिख रही है कि शराब बंदी बिहार के लिए एक जुमला है , क्योंकि अब यहां शराब की होम डिलीवरी होती है शराबी आज भी शराब पी रहे हैं बल्कि इससे पुलिस को मोटी कमाई हो रही है, शराब बंदी के आड़ में प्रशाशन के द्वारा सिर्फ गरीब परिवार को टारगेट किया जा रहा है। वही pm मोदी के खिलाफ भी कुछ लोग बोलते दिखे जिसमे केंद्र के द्वारा लगाए गए अग्निवीर की नई भर्ती प्रकिया को देश हित मे नही बताया और कहा कि देश हित मे ये बिल्कुल सही नही है नौकरी के नाम पर सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है।
जनतक न्यूज संवाददाता – शिवरंजन सिंह की रिपोर्ट