Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा को ले कर शांति समिति की बैठक।

Share this Article

दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक: ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित बदलूगंज, दौलतपुर एवं महेशपुर के पूजा कमिटी अध्यक्षों एवं सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया तथा समाधान की मांग की। साथ ही पूजा के क्रम में होने वाले विभिन्न आयोजनों की भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बाराहाट इशीपुर थाना प्रशासन ने

Flow FB page for more update

https://www.facebook.com/jantaknewslive

फ़ाइल फ़ोटो

उन्हें पूर्ण आश्वस्त किया। जबकिथानाध्यक्ष ने भी पूजा कमिटी एवं उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों को पूजा एवं मेला तथा मूर्ति विसर्जन को लेकर आवश्यक निर्देश देने के साथ साथ यह कहा की डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जबकि मुखिया लालमुनि साह, पूर्व मुखिया संजय साह, उप प्रमुख पति राखो राम,पंचायत समिति मंटू रजक, सिद्धिक खान, शिवजी यादव ,उमेश सिंह, अमरजीत भारती, महेशपुर दूर्गापूजा समिति के अध्य्क्ष मोनू सिंह आदि ने भी अपने अपने विचार रखे।

जनतक न्यूज संवाददाता- पूनम कुमारी की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment