पीरपैंती-भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के पिरपैंती प्रखंड में चल रहे भारत स्काउट गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण का शुभारंभ उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्रीनगर पीरपैंती में आयोजित किया गया जिसमे प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा, स्काउट मास्टर हरिकिशोर शर्मा और स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के निर्देशन में 60 छात्र छात्राओ को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधानाध्यापक ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा ने कहा ऐसी संस्था से जुड़ने से छात्रों का शारीरिक मानसिक और नैतिक विकास होने के साथ साथ अनुशासन भी आता है प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा परेड,योग, प्रोजेक्ट ,प्राथमिक चिकित्सा, रस्सी गांठ एवं रंग बिरंगी तालियों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
वहीं दूसरी ओर पिरपैंती के ही मध्य विद्यालय टड़वा में संजीवनी गंगा के सौजन्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों के 300 बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को जल संरक्षण हेतु चुल्लू भर पानी के महत्व को दर्शाते हुए चित्र बनाना था। जिसमे टड़वा विद्यालय की छात्र छात्रा ने चित्र बना प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर संजीवनी गंगा के मो अयाज के नेतृत्व में सभी शिक्षक छात्रों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। जबकि सभी सफल बच्चों को हेड मास्टर उपेंद्र रजक, शशि कुमार सुमन ,मो अयाज आदि ने पुरष्कृत किया
जनतक न्यूज संवाददाता-पूनम कुमारी की रिपोर्ट