कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा है भारत सरकार के एजेंटों ने कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या की है। भारत ने कनाडा को आतंक का अड्डा क्या मीडिया के एंकर हवा में मुंह और मुट्ठी भांजने लग गए, भारत जिसे आतंकवादी कहता है, अमरीका, ब्रिटेन, न्यूज़ीलैंड उसके साथ खड़े नज़र आते हैं, इसका मतलब क्या है कहीं ये सारे देश भारत के खिलाफ तो नही हो गए हैं!
Link से वीडियो देखें:????
https://fb.watch/nxDPUX-OYJ/?mibextid=Nif5oz
भारत-कनाडा विवाद के बीच पाकिस्तान का खालिस्तानी प्रेम: कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि भारत-कनाडा के इस विवाद में पाकिस्तान भी आंतरिक तौर पर कनाडा के साथ सहयोग में हैं, न केवल कनाडा बल्कि पाकिस्तान के साथ साथ इस एक मामले के हिसाब से देखेंगे तो कनाडा के मित्र देश भी कनाडा के साथ हैं। किसी मुद्दे पर भारत अकेला हो जाए निश्चित रुप से आप इसे भारत की कूटनीतिक कामयाबी नहीं कह सकते हैं। इस मामले में अभी बहुत से पहलुओं का सामने आना बाक़ी है। हमारी ये रिपोर्ट पूरी देखें, सूत्रों के हवाले से इस मामले में बहुत सी जानकारी सामने आ रही है। हम किसी भी खबर की पुष्टि नही करते हैं लेकिन प्रयास जरूर रहता है कि हम आपके सामने खबरों की सत्यता ला सकें।