कहलगाँव/भागलपुर
छात्र युवा संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा कॉलेज की मूलभूत सुविधा जैसे पीने का पानी,कक्षा की सफाई,समय पर शिक्षकों का न आना , शिक्षकों की कमी से संबंधित समस्याओं को लेकर पिछले कुछ दिनों से कॉलेज प्राचार्य से बात कर रहा था लेकिन कोई निदान नहीं निकलने के कारण समिति के सदस्यों द्वारा कुलपति महोदय के आवास पर पहुंचकर उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बात ना हो पाने के कारण समस्या का कोई निदान नहीं निकल पाया और BA पार्ट 2 की होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र दो दिन से भटक रहे हैं। कोई निदान न निकलना एवम यूनिवर्सिटी/कुलपति के उदाशीन रवैया के कारण आक्रोशित सदस्यों ने कुलपति का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया और कुलपति महोदय से मांग करती है की ssv कॉलेज में छात्र हित में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए मौके पर कॉलेज अध्यक्ष दीपक पासवान
प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चिक्कू सिंह रघुवंशी
जिला उपाध्यक्ष ओम कुमार सिंह,आदर्श कुमार,सागर कुमार, संजीव यादव,मनीष,रिशव,निकिता कुमारी, प्रिया,आदि मौजूद रहे।
जनतक न्यूज संवाददाता- शिवरंजन सिंह की रिपोर्ट