Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

कहलगाँव: ब्लॉक रोड में फिर पलटी टोटो कई लोगों को गंभीर चोट

Share this Article

कहलगाँव- तलाबनुमा बन चुके कहलगाँव के ब्लॉक रोड में फिर पलटी टोटो कई लोगो को लगी गम्भीर चोट :

प्रशासनिक लापरवाही के कारण् कभी भी हो सकती है बडी घटना। कहलगांव की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सडको में से एक कहलगांव- ब्लॉक रोड कि इन दिनो और भी हालत खराब हो चुकी है। उस रास्ते में आने जाने का मतलब है। अपनी जान को खतरे में डालना। प्रखंड कि सबसे ज्यादा महत्व कि सडक मानी जाने वाली इन सडको पर तालाव नुमा कई गढढे बन गये है। जिसमें अबतक कई छोटे बडे वाहन पलट चुके है। दर्जनो लोगो को चोटें आई है। इसके बाबजूद आज तक इन सडको की मरम्मति अबतक प्रारंभ नही हो सकी है।बुद्धवार को भी इस सडक पर एक बडे से गढढे में सवारी से लदी एक टोटो पलट गई। जिसमें सवार लगभग 5 लोगो को चोटे आई। दो लोगो को गंभीर चोटे लगी। जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। इस सडक की महत्ता इससे ही पता चलता है कि इसी सडक से होकर आम जनमानस ब्लॉक,अंचल,अनुमंडल अस्पताल,व्यवहार न्यायालय,एसडीपीओ कार्यालय, तथा महारत्ना कम्पनी कहे जाने वाली नेशनल थर्मल पावर लिमिटेड जाने के लिए भी इसी रास्ते से जाया जाता है। इन सब के बावजूद अबतक सिर्फ आधी सडक को ही बनवाया जा सका है। जिसको लेकर स्थानीय कई संगठनो एवं समितियो द्वारा अनुमंडलाधिकारी के माघ्यम से एनटीपीसी प्रबंघन को सूचित किया गया कि आप अपनी इन महत्व की सडको को जल्द से जल्द बनवाये बावजूद अब तक इन सडको को नही बनाया जा सका। जिसको लेकर बुद्धवार को भी एक बडी घटना होने से बचा है। वही इस संबंध में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमाारी ने बताया कि उक्त सडके नगर पंचायत क्षेत्र में है लेकिन इन सडको की मरम्मती एनटीपीसी के द्वारा हमेशा से हो रहा है। इस बार भी एनटीपीसी ने सडक बनाने का आश्वासन दिया है।

कहलगाँव से जनतक न्यूज संवाददाता- शिवरंजन सिंह की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment