परिजनो एवं ग्रामीणो ने कहलगांव-बाराहाट सडक को किया 6 घंटे जाम।
बाराहाट सड़क पर नंदलालपुर बाजार के समीप साइकिल से बाजार जा रहे दस वषीय बच्चे को कवाड लेकर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चे कि पहचान नंदलालपुर पंचायत के कामतटोला निवासी पियुष कुमार सिंह के 10 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है।
घटना मंगलवार की सुवह लगभग 11 बजे कि बताई जा रही है। दूर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो एवं परिजनो ने शव को सडक पर रखकर सडक जाम कर दिया। परिजनो एवं ग्रामीणो ने मुआवजे की मॉग को लेकर सडक जाम कर दिया। परिजनो ने ट्रक के चालक को पकडकर पहले तो उसकी धुनाई कर दिया। बाद में ट्रक चालक को पकडकर एक घर में बंद कर दिया। परिजनो ने बताया कि मेरा पुत्र अर्जून और उसका दोस्त साईकिल से बाजार गया था। लेकिन जाने के थोडी देरबाद ही पुत्र अर्जुन के मौत कि खबर मिली । तो हमलोग सडक पर आये। वही घायल ट्रक चालक अखिलेश कुमार ने बताया कि में गाडी लेकर वाराहाट कि ओर जा रहे थे। बच्चा अचानक साइकिल लेकर हमारे सामने आ गये। मैं ब्रेक जबतक लगाता बच्चे साइकिल के साथ मेरी गाडी के नीचे आ गये। परिजनो ने मुआवजे कि मॉग को लेकर सडक जाम कर दिया। लगभग 6 घंटे जाम के बाद कहलगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने ट्रक चालक को मुक्त करा कर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। संघ्या लगभग 5 बजे ट्रक मालिक के आने और मृतक बच्चे के परिजनो को मुआवजा के तौर पर दो लाख नगद देने के बाद जाम हटाया जा सका। पुलिस ने जाम टूटने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज दिया।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया पति राजेश पासवान , आप नेता चीकू सिंह रघुवंशी ,पूर्व मुखिया कन्हैया यादव ,टीटू कुमार ,अरविंद कुमार , उदय चमार ,सूरज जायसवाल, मिथुन कुमार आदि महजुद रहे ।
कहलगाँव से जनतक न्यूज संवाददाता रवि रंजन सिंह की रिपोर्ट