कहलगाँव,भागलपुर :
चेहल्लूम जुलूस का लाईसेंस लेना होगा अनिवार्य – निर्धारित रूटचार्ट से ही जायेगी जुलूस, चेहल्लूम व जन्माष्टमी को लेकर अबतक 4900 लोगो पर हो चुकी है 107 की कार्यवाही। चेहल्लूम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति को लाईसेंसलेना अनिवार्य होगा। इसको लेकर लाइसेंस में दिये गये रूट चार्ट पर ही जुलूस लेकर चलना होगा। साथ ही जुलूस में सामिल व्यक्तियो की संख्या, बतानी होगी। उक्त बाते अनुमंडल शांति समिति कि बैठक में नव पदस्थापित अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने कही।
उन्हौने बताया कि सभी त्यौहार शांति का प्रतीक होता है! हमलोग इसको सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेगें। उन्हौने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगो से पर्व त्यौहार के अलावा भी छोटी से छोटी घटना दूर्धटना के बारे में हमलोगो को सूचित कर सकते है। उन्हौने शोसल मीडिया के माघ्यम से असामाजिक तत्वो के द्वारा फैलाई जाने वाली अफवाह आदि पर भी कडी प्रशासनिक अघिकारी की कडी नजर रखने की बात बताई। साथ ही साथ् बिजली विभाग के अघिकारीयो को भी जुलूस एवं मटका फोड के दौरान बिजली काटने या उसपर नजर रखने की कडी हिदायत दिये। वही बैठक में एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि दोनो त्यौहार को लेकर अबतक अनुमंडल के सभी थानो के माघ्यम से लगभग 4900 सौ शरारती तत्वो पर धारा 107 के तहत कार्यवाही कि जा चुकी है। साथही लगभग 1200 लोगोको इसके तहत वॉडडम कर दिया गया है। उन्हौने कहा कि हमारी कोशिस है कि शत प्रतिशत लोगो पर वॉमडम की कार्यवाही कि जा सके। उन्हौने सभी लोगो को सौहार्द पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का आग्रह किया साथ ही इसके लिए सहयोग की अपील किये। बैठक में जिप सदस्यो सोनी कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रविसिन्हा, सीओ रामावतार यादव, सन्हौला के बीडीओ और सीओ भी मौजूद रहे।
Jan Tak News (जनतज न्यूज ) संवाददाता- शिवरंजन सिंह की रिपोर्ट