देश: भारतीय जनता पार्टी जिसकी स्थापना साल 1980 में हुई थी. भारतीय लोकतंत्र को बनाने वाले में सबसे बड़े राजनीतिक दलों में से यह पार्टी एक है. आपने इसी दम पर केंद्र और राज्यों दोनों में अपनी मौजूदगी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी पार्टी है. यह प्राथमिक सदस्यता के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल भी है.इस पार्टी ने देश को दो प्रधानमंत्री दिए हैं, 1996 में पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी. इस पार्टी का चुनावी चिन्ह कमल का फूल है और रंग भगवा (BJP).
1977 के दशक में आपातकाल के बाद जनसंघ अन्य दलों के साथ विलय हो गया. 1980 में लगभग 3 साल बाद जनता पार्टी विघटित हो गई और भारतीय जनता पार्टी का निर्माण किया गया. ऐसा माना जाता है कि भाजपा आधिकारिक तौर पर अभिन्न मानवतावाद पर काम करती है, जिसे 1965 में दीनदयाल उपाध्याय द्वारा तैयार किया गया था. बताते चलें कि भाजपा की उत्पत्ति भारतीय जनसंघ से हुआ है, जिसकी स्थापना 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने प्रमुख कांग्रेस पार्टी की राजनीति के जवाब में की थी. ऐसा माना जाता है कि यह हिंदू राष्ट्रवादी स्वयंसेवी संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सहयोग से स्थापित किया गया था, और व्यापक रूप से आरएसएस की राजनीतिक शाखा के रूप में माना जाता था (BJP Formation). भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ‘एकात्म मानववाद’ सबसे पहले 1965 में दीनदयाल उपाध्याय ने दी थी (BJP Slogan).
नरेंद्र मोदी, बेहद लोकप्रिय नेता भी हैं और जो पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे, और ये कर्तमान प्रधानमंत्री हैं इन्होंने 2014 के आम चुनावों में भाजपा को शानदार जीत दिलाई के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह पार्टी 2019 में ऐतिहासिक जनादेश के साथ फिर से सत्ता में आई (PM Narendra Modi).
राष्ट्रवादी सिद्धांतों पर केंद्रित विदेश नीति की वकालत भी भारत मे भाजपा करती है. अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, ट्रिपल तलाक विरोधी अधिनियम, नागरिकता संशोधन अधिनियम और बालाकोट हवाई हमले के संबंध में इसके प्रमुख निर्णय इनके ऐतिहासिक रहे हैं (BJP Work).
सोशल मीडिया पर भी भाजपा काफी सक्रिय रहती है. जिसका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @BJP4India है और फेसबुक पेज का नाम Bharatiya Janata Party (BJP). यह इंस्टाग्राम पर bjp4india के यूजरनेम से है.
Jan Tak News संवादददाता अमृता पांडेय की रिपोर्ट