Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

कहलगांव-कैंसर पीड़ित मरीज को नियमित समय पर रक्त आपूर्ति के लिए संस्था ने लिया गोद

Share this Article

कैंसर पीड़ित मरीज को नियमित समय पर रक्त आपूर्ति
कहलगांव शहर की एक कैंसर पीड़ित महिला मरीज को हर पंद्रहवें दिन पर O+ “ओ” पाज़िटिव रक्त की जरूरत पड़ती है। मरीज ब्लड के सहारे हीं जिंदगी जी रही है। कोलकाता से उक्त मरीज का ईलाज भी जारी है।
वहीं शहर के समाजिक संस्था समर्पण के सदस्य सह जीवन जागृति सोसायटी कहलगांव ईकाई के अध्यक्ष समाजसेवी नितिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज के परिजन ने संपर्क कर रक्त के लिये सहयोग की अपील की थी।
मरीज से व उनके परिजन से मिलकर उनके दर्द और तकलीफ़ को समझते हुए अब तक संस्था द्वारा हर पंद्रहवें दिन पर तीन बार यानि 3 यूनिट रक्तदान मरीज की मदद के लिये किया जा चुका है।
इसके बाद नितिन ने मरीज के परिजनों को भरोसा देते हुए बताया कि कैंसर मरीज को हमारी संस्था “समर्पण” और जीवन जागृति सोसायटी ने गोद ले लिया है,यह सुनते हीं परिजन भाव विभोर हो गये। मरीज को‌ जब भी रक्त की जरूरत पड़ेगी उस वक्त‌ संस्था के सदस्यगण मदद को सदैव तत्पर रहेंगे व समय पर रक्त की आपूर्ति करवाएंगे।
बता दें कि शहर में समाजिक संस्था जीवन जागृति सोसायटी, समर्पण व अपना कहलगांव ग्रुप के सदस्यगण रक्तदान के लिये सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर सक्रिय रहते हैं।
पिछले लगभग छः सालों से किसी को भी आकस्मिक जरूरत पड़ने पर संस्था के नितिन कुमार, सोमनाथ दत्ता, सावर्णी मधुकर,बादल‌ यादव,सोनी सिंह,अभिनंदन पोद्दार,रितेश सिंह सहित कई अन्य सदस्य जरूरतमंद के लिये सदैव तत्पर रहते हैं।
इससे पूर्व संस्था के सदस्यों ने कई बार कहलगांव में ब्लड बैंक की स्थापना को‌ लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, जिलाधिकारी,सिविल सर्जन,विधायक ,सांसद व मंत्री को ज्ञापण भी सौंपा है, बावजूद इसके अनुमंडल अस्पताल में अब तक ब्लड बैंक की स्थापना नहीं हुई है, जिससे यहां के जरूरतमंद मरीजों को दिक्कतों का सामना करना होता है।

जन तक न्यूज संवाददाता-चिक्कू सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment