महाप्रबंधक (पूर्व रेलवे) श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने शनिवार को एनटीपीसी कहलगांव का दौरा किया
परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी कहलगांव) श्री नारायण प्रकाश शाहर ने सम्मानित अतिथि श्री अमर प्रकाश द्विदेवी का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया।
श्री द्विवेदी ने चाणक्य सभागार में एक समीक्षा बैठक की और भारतीय रेलवे के माध्यम से कोयला परिवहन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर एनटीपीसी और कोल इंडिया अधिकारियों के साथ वार्ता की।
जन तक न्यूज संवाददाता- चिक्कू सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट