ओडिशा में शुक्रवार हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी. इस रेल हादसे में अपने परिजनों को खोने वालों में एक बिनोद दास नाम के शख्स को अब मुआवाजा राशि मिली है. बिनोद ने इस हादसे में अपनी पत्नी और बेटी को खो दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिनोद की उम्र 48 साल है जो बालासोर के रहने वाले हैं. बिनोद की पत्नी झरना दास और बेटी विष्णुप्रिया दास हादसे के दिन बालासोर से कटक जा रहे थे जहां उनका डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट था. ट्रेन हादसे मे मां-बेटी दोनों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद रेलवे ने बिनोद को 10 लाख की मुआवजा राशि दी है. बिनोद ने रोते-बिलखते कहा, मैं इस रकम का क्या करूंगा. मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया. वो मुझे अब कभी वापस नहीं मिलेंगे.