ऐसा बहुत कम बार हुआ है जब महेंद्र सिंह धोनी ने रिव्यू लिया हो और खिलाड़ी आउट ना हुआ हो. लेकिन आईपीएल 16 में 27 अप्रैल को ऐसा हो गया. राजस्थान रॉयल्स की पारी का चौथा ओवर चल रहा था. चेन्नई के गेंदबाज तीक्षणा गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर में राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी. चेन्नई ने जमकर अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. फिर धोनी ने रिव्यू लिया लेकिन जायसवाल नॉट आउट ही रहे. सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ भी फेल होता है.