Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

Traffic Tail फाउंडर Damandeep Singh की कहानी युवाओं के लिए बन रही प्रेरणा का विषय

Damandeep Singh
Share this Article

युवा बिज़नेस एक्सपर्ट और best digital marketing agency in delhi Traffic Tail के फाउंडर Damandeep Singh की जीवनशैली और बिज़नेस सफ़र पर इन दिनों सबकी नजर है। Damandeep ने बेहद कम उम्र में अपनी सोच और बिज़नेस के ज्ञान के चलते ढेरों स्टार्टअप्स की मदद की है। जिसके चलते Damandeep इन दिनों सबसे लोकप्रिय फाउंडर बन गए हौं। Damandeep Singh उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सम्बन्ध रखते हैं। वह best digital marketing in delhi Traffic Tail के फाउंडर और एक अनुभवी बिज़नेस एक्सपर्ट हैं। कैसी कोई अपने बिज़नेस में इन्वेस्ट करे और उसको ग्रो करे ये बात Damandeep बखूबी समझते हैं।

Damandeep Singh
Damandeep Singh

कैसे शुरू की Damandeep Singh ने अपने करियर की शुरुआत

गोरखपुर के Damandeep Singh ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के एक इंस्टिट्यूट TechStack से डिजिटल मार्केटिंग कोच के रूप में की जहाँ उन्होंने हजारों युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में रोजगार लेने अव्वल बनाया। मीडिया के साथ हुई बातचीत में Damandeep ने अपने बिज़नेस ग्रोथ के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो हमेशा से अपनी डिजिटल मार्केटिंग के अनुभव और ज्ञान का उपयोग बिज़नेस में इन्वेस्ट कर रहे लोगों को दिशा देने में करना चाहते थे। और कोरोना के दौरान उन्हें ये मौका मिला कि वो अपने इस सपने को हक़ीक़त में बदलकर काम शुरू करें। तभी उन्होंने Traffic Tail की स्थापना की।

उन्होंने बताया कि Traffic Tail के माध्यम से उन्होंने अनेकों लोगों को रोजगार दिया। Traffic Tail की स्थापना के बाद उन्हें उसे बड़े मुकाम तक पहुंचना था जिसमें उन्हें तीन साल लगे। उन्होंने इसके लिए लगातार मेहनत की। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर मार्केट के हर पहलु को जाना और मेहनत करके ग्राहकों को क्वालिटी सर्विस के लिए काम किया।

उनका कहना है कि उनके कुछ ही सालों की मेहनत के चलते ही आज उनकी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग की हर सर्विस वेबसाइट डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, SEO , PR Services, ऑनलाइन रेपुटेशन इत्यादि देने में सक्षम हुई है।

Startups को बिज़नेस ग्रो करने में मदद कर रही है हमारी कंपनी – Damandeep Singh

Damandeep Singh कहते हैं की वे startups को बिज़नेस ग्रो करने में मदद करना चाहते हैं। उनकी कंपनी के पास आने वाले हर बिजनेसमैन को वे योजनाबद्ध तरिके से बिज़नेस को ऑनलाइन ग्रो करने की सभी तरकीबों पर काम करने में मदद करते हैं। उनका कहना है की उन्हें डिजिटल मार्केटिंग में छह सालों का अनुभव है और उनका ये अनुभव ही उन्हें हर तरह के बिज़नेस को समझने और उसके लिए स्टेप बाय स्टेप स्ट्रेटेजी तैयार करने में मदद करता है। उनके अनुभव और ज्ञान के चलते ही आज उनकी कंपनी best digital marketing agency In delhi कही जाती है।

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment