इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में आज (14 अप्रैल) 19वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्सऔर सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
रिंकू सिंह की तूफानी पारी के बाद उत्साह से लबरेज केकेआर टीम मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर उतरेगी. ऐसे में आज फिर रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिल सकता है. पिछले मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर टीम को मैच जिताया था.