यूनाइटेड किंगडम की एक महिला ने पिछले साल हैलोवीन के मौके पर एक भूत से ही शादी कर डाली थी. रॉकर ब्रोकोड नाम की महिला ने एडवर्डो नाम के एक भूत से चर्च में शादी करने का दावा किया था. पेशे से गायिका ब्रोकार्डे का कहना है कि अब वह अपने ‘पति’ से तलाक चालती हैं. महिला का यह भी कहना है कि पांच महीने की शादी में उन्होंने काउंसलिंग भी ली लेकिन शादी में सबकुछ ठीक नहीं हो पा रहा है. इस वजह से उन्होंने अब अपने इस ‘भूत पति’ से अलग होने का फैसला कर लिया है.