टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए पटना नगर निगम ने लॉन्च किया नया जिंगल गीत पटना नगर निगम ने नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ससमय टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक नया जिंगल गीत बनाया है जिसे निगम कार्यालय में पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी कुमारी, पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर और लोकगीत गायिका नीतू कुमारी नवगीत, वार्ड पार्षद श्वेता राय , कांति देवी, कावेरी सिंह, आशीष कुमार सिन्हा , इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, मनोज कुमार ,विनोद कुमार इत्यादि ने ऑफिशियली लांच किया ,कार्यक्रम में महापौर सीता साहू ने कहा कि हम सभी को अपने करों का भुगतान समय पर करना चाहिए।
समय से टैक्स प्राप्त होने पर पटना नगर निगम की दक्षता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता के स्तर में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए पटना नगर निगम संकल्पित है। इसी तरह नगर की दूसरी सेवाओं में सुधार के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है।पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि भरो टैक्स, रहो रिलैक्स गीत से पटना के लोग प्रेरित होंगे और समय पर नगर निगम के कर का भुगतान करेंगे।