Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए पटना नगर निगम ने किया अनोखा पहल

Share this Article

टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए पटना नगर निगम ने लॉन्च किया नया जिंगल गीत पटना नगर निगम ने नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ससमय टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक नया जिंगल गीत बनाया है जिसे निगम कार्यालय में पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी कुमारी, पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर और लोकगीत गायिका नीतू कुमारी नवगीत, वार्ड पार्षद श्वेता राय , कांति देवी, कावेरी सिंह, आशीष कुमार सिन्हा , इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, मनोज कुमार ,विनोद कुमार इत्यादि ने ऑफिशियली लांच किया ,कार्यक्रम में महापौर सीता साहू ने कहा कि हम सभी को अपने करों का भुगतान समय पर करना चाहिए।

टैंक्स का अनोखा पहल-फ़ाइल फ़ोटो

समय से टैक्स प्राप्त होने पर पटना नगर निगम की दक्षता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता के स्तर में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए पटना नगर निगम संकल्पित है। इसी तरह नगर की दूसरी सेवाओं में सुधार के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है।पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि भरो टैक्स, रहो रिलैक्स गीत से पटना के लोग प्रेरित होंगे और समय पर नगर निगम के कर का भुगतान करेंगे।

#PatnaNagarNigam #patnacity #CleanPatna #mayorpatna #sitasahu #jinglesong #JANTAKNEWS #nitukumarinavgeet

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment