दुबई में मोस्ट नोबल नंबर्स की नीलामी के दौरान कार का नंबर प्लेट पी7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम या करीब 1,22,61,44,700 रुपये में बिका. शनिवार रात को हुई नीलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से इसके लिए बोली की शुरुआत हुई. कुछ ही सेकेंड में बोली तीन करोड़ दिरहम के पार पहुंच गई. हालांकि 3.5 करोड़ दिरहम पर जाकर ये बोली कुछ देर के लिए रुक गई थी. इसके बाद यह बोली 5.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई और ये बोली पैनल सात वाले व्यक्ति ने लगाई, जिन्होंने बोली गुप्त रखने की शर्त रखी. हर बोली पर लोगों में उत्साह देखने को मिला.