मशहूर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का एक वीडियो सोशल वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो गाबा के एक कॉन्सर्ट का है. अपने गाने गाते-गाते मिलिंद अचानक ‘श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में’ भजन गाने लगते हैं. गाबा ने भजन को अपने स्टाइल में गाया लेकिन भीड़ भजन सुनकर उत्साहित हो गई.