विक्रमशिला महोत्सव के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे समिति के सदस्य गण- बताते चलें कि विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी जोरों पर है ! पंडाल एवं स्टेज बनाने में लगे कारीगर दिन रात एक कर निर्धारित समय से पहले तक स्टेज पंडाल बनाने के बात कह रहे हैं।
समिति के सदस्यों ने स्थल पर जाकर जरूरी दिशा निर्देश दिया साथ ही कहलगांव पहुंचे जिला पदाधिकारी को सर्वदलीय समिति ने 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
भागलपुर जिला अधिकारी महोत्सव स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे ,विक्रमशिला खुदाई स्थल निरीक्षण करने के बाद जिला पदाधिकारी कहलगांव ब्लॉक पहुंचकर विभागीय बैठक किया बैठक करने के बाद, सर्वदलीय समिति ने 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा !
1- विक्रमशिला महोत्सव 2 दिन के जगह 3 दिन कराया जाय।
2- नरकटिया चौक से श्यामपुर होते हुए एनएच80 तक रोड का निर्माण 3- विक्रमशिला खुदाई स्थल पर हाय मास्क टावर लगाया जाए। 4- प्रखंड कार्यालय कहलगांव के नाथ बाबा से उल्टा पुल तक पथ का निर्माण – जिला पदाधिकारी ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना, और अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को एनटीपीसी के द्वारा दोनों रोड एवं है मास्टर लगाने का अभिलंब निर्देश जारी किया ! एवं विक्रमशिला महोत्सव 2 दिन के जगह 3 दिन कराने पर जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा इस वर्ष दो ही दिन होगा आप सभी क्षेत्रवासी एवं समिति के लोग सहयोग करें और अगले वर्ष महोत्सव से दो महीना पहले से प्रयास करके तीन या चार दिन कराने का प्रयास किया जाएगा ! मांग पत्र सौंपने वालों में सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष पवन कुमार भारती प्रवीण कुमार राणा चीकू सिंह रघुवंशी विनोद चौबे आदि सदस्य मौजूद थे।
जन तक प्रदेश संवाददाता- चिक्कू रघुवंशी की रिपोर्ट