विक्रमशिला महोत्सव को ले कर रविवार को एनटीपीसी स्थित सुजाता प्रेक्षा गृह में , विक्रम शिला महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का ऑडिशन लिया गया जिसमें कुल 115 कलाकारों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया !
एसडीओं के कथनानुसार इन्ही कलाकारों में से प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट कलाकारों का चयन किया जायेगा, जो विक्रम शिला महोत्सव के मंच पर 18 और 19 मार्च 2023 को अपनी प्रतिभा दिखायेंगे ! ऑडिशन में चैता गीत, भोजपुरी गीत, के अलावा अंगिका और मैथली गीत भी प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किया जिससे माहौल में चार चांद लग गया।
कार्यक्रम में एसडीओ मधुकांत, डीसीएलआर सन्तोष कुमार,बीडीओ रविकुमार सिन्हा, सीओ सहित विभिन्न अधिकारी पदाधिकारी भी कार्यक्रम के अंत तक मौजूद रहे । मंच संचालन पवन भारती ने किया। प्रमुख नूतन देवी, नगर पंचायत अध्य्क्ष संजीव सिंह,प्रवीण कुमार राणा, डॉ रोजी, चीकू सिंह रघुवंशी, बिनोद चौबे,जीप सदस्य सोनी कुमारी, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जन तक प्रदेश संवाददाता- चिक्कु रघुवंशी की रिपोर्ट