राखी सावंत अभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। इनके सिर से मां का साया उठ चुका है। दूसरी तरफ उनकी शादीशुदा जिंदगी भी बिखरती दिख रही है। राखी सावंत के पति आदिल फिलहाल जेल की हवा काट रहे हैं।
राखी ने आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार किया। इसके बाद राखी के फैंस लगातार यह जानने के इच्छुक हैं कि राखी का फ्यूचर प्लान क्या है? क्या सबकुछ ठीक होने के बाद वह फिर आदिल के साथ रहेंगी या आदिल को तलाक देकर नए सिरे से जिंदगी शुरू करेंगी। इस बारे में हाल ही में राखी सावंत ने चुप्पी तोड़ी है।