बिहार-एक समय था जब लोग भोजपुरी के गानों को बड़े ही चाव से अपने परिवार में बैठकर सुना करते थे, लेकिन आज सब इसके विपरीत है। इस दुर्दशा में सबसे बड़ा हाथ इन भोजपुरिया कलाकारों का है! और इनके गाने को सुनकर बढ़ावा देने का काम करते हैं हम लोग!
जिस वक्त भोजपुरी फ़िल्म बननी शुरू हुई थी, उस वक्त मराठी,तेलुगु,कन्नड़,तमिल,मलयालम, आदि अपनी शुरुआत कर रहे थे…..आज वो लोग आसमान पर पहुंच गए हैं, और भोजपुरी रसातल में!
भोजपुरी गाने और फ़िल्म ! गायकों में जातिवाद, लड़कियों के नाम को लेकर, विवादित और अश्लील गाना गा कर अपने नेम फेम बढ़ाने की मानो होड़ लगी हुई है। आज का भोजपुरी अश्लीलता,नंगई,और बुराई का प्रतीक बन गया है इस प्रकार के गानों से भोजपुरी की अस्मिता और आबरू पर मानों खतरा मंडरा रहा है। कुछ एक को छोड़कर भोजपुरी के सारे गायक और गायिका भोजपुरी जन मानस को विकृत करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।
अभी एक गाना बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है जिसका टाइटल है शिल्पी के सेव् और अंतरा के सन्तरा। आपको बताते चलें कि भोजपुरी के एक उभरते हुए गायक पवन पुत्र ने एक बड़ा ही विवादित गाना गाया है। जिसका बोल है अंतरा के सन्तरा बेकार भइल बा आ शिल्पी के सेव् खातिर मार भइल बा। ऐसा माना जा रहा है कि ये गाना भोजपुरी की दो चर्चित गायिका अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राज के ऊपर गाया गया है। इस गाने पर गायिका अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राज दोनों भड़क गई हैं। इधर मीडिया के सवालों से गायक पवन पुत्र भी अपने बचाव में गोल मटोल जवाब दे रहे हैं।
जनता भी इस गाने को विवादित बता रही । कुछ लोग तो इसका विरोध कर रहे हैं और कुछ लोग ये सोच कर विरोध नही कर रहे हैं की जब सब को समस्या नही है तो मैं विरोध क्यों करूँ, लेकिन नही अब हमें आगे आना होगा और इस तरह के गाने पर पूर्णतः रोक लगाने पर पहल करना होगा ..! नही तो वो दिन दूर नही जब इस तरह के गाने का असर हमारे बच्चे पर पड़ेगा और हमारे बच्चे भी उसी तरह करेंगे जैसा गाने में बताया जाता है।
जन तक न्यूज़ संवाददाता-अभय यादव की रिपोर्ट