भारत-सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब, 21 साल बाद वापस लौटा “” ताज “”
“एक लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद आख़िर यह क्राउन भारत वापस आ ही गया!”
मुंबई की रहने वाली सरगम एक मॉडल होने के साथ-साथ, एक पेंटर और कंटेंट राइटर भी हैं। 32 साल की सरगम ने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपने जीवन में जो भी हासिल किया है, उसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली है। उनके पिता रिटायर्ड बैंकर है, जो जम्मू के एक बैंक में काम करते थे।
#MrsWorld2022 #SargamKoushal
जन तक न्यूज़ संवाददाता-संदीप कुमार की रिपोर्ट