Jan Tak News :- बिहार ,भागलपुर-पीरपैंती
पीरपैंती :-(pirpainti ) प्रखंड के बलदेव तिवारी आदर्श मध्य विद्यालय, कामतटोला के प्रसिद्ध गुलमोहर वृक्ष डीजीट्री के प्रांगण में फोकल शिक्षक शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के कुशल नेतृत्व में प्रधानाध्यापक अम्बिका मंडल के निर्देशन में सहायक शिक्षक उपेंद्र मंडल, अशोक राम और डौली कुमारी के प्रबंधन में, हेगुरु, बोलोबम, ओमराम, लक्ष्मी, पियूष, ऋषु, बिट्टू, आदि की मौजूदगी में, बालसंसद और मीनामंच के सहयोग में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री क्रांतिकारी, लेखक, कवि, पत्रकार, भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की 134 वीं जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मनायी गयी।
फोकल शिक्षक शिवनाथ रविदास ने बताया कि सऊदी अरब के मक्का में जन्में इस महान् हस्ती ने भारत के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इन्होंने ख़िलाफत आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपनी विद्वत्ता के कारण ये भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बनाये गये और भारत के सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से इन्हें नवाजा गया। बच्चों ने उत्सुकतापूर्ण माहौल में कार्यक्रम में भाग लिया।
पीरपैंती से जन तक न्यूज़ संवाददाता- गौरव कुमार की रिपोर्ट
#JanTakNews #jantaknewspirpainti #biharbhagalpurpirpainti#bhagalpur#bihar