भागलपुर-बिहार
Bhagalpur- भागलपुर में गंगा के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है। जलस्तर बढ़ने से नौका परिचालन पर रोक लगाई गई है। एसडीओ ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने अपने इलाकों में नदी घाटों पर स्नान और नौकाओं के परिचालन पर रोक लगाएं। खासकर छोटी नाव यानी डेंगी के परिचालन पर रोक लगाने को कहा है। एसडीओ ने वैसे पशुपालकों को भी नदी में पशुओं के सहारे पार नहीं करने की सलाह दी है।
जन तक न्यूज़ संवाददाता- राहुल सिंह की रिपोर्ट