Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

Breaking News :- सीरियल एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की आत्मा हत्या

Share this Article

ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस ने की खुदकुशी: वैशाली ठक्कर ने इंदौर में फांसी लगाई, शव के पास सुसाइड नोट मिला

वैशाली ठक्कर- फ़ाइल फ़ोटो

इंदौर- मध्यप्रदेश :- स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संजना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया है। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर के साई बाग में उनके घर पर मिला। पुलिस के मुताबिक वैशाली ने 16 अक्टूबर को फांसी लगाई है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक, उज्जैन के महिपालपुर की रहने वाली वैशाली ठक्कर पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं। उनके शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है। शुरुआती जांच में सुसाइड की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने इसी एंगल से जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि, सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है, पुलिस ने इसकी जानकारी अभी नहीं दी है। स्टार प्लस के पॉपुलर शो-ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली थी पॉपुलरटी वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस शो में वैशाली ने संजना का रोल प्ले किया था। वह साल 2015 से 2016 तक इस सीरियल में नजर आई थीं। इसके बाद वैशाली ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, लाल इश्क और विष या अमृत, मनमहोनी 2 जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

अंजलि का रोल प्ले किया था- सीरियल ससुराल सिमर का नेगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड भी जीता ससुराल सिमर का 2 में अंजलि भारद्वाज का रोल प्ले करने पर इन्हें बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड भी मिल चुका है। आखिरी बार वैशाली साल 2019 के शो मनमोहिनी में नजर आई हैं।

बताते चलें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत, जिया खान, आसिफ बसरा, कुशल पंजाबी और प्रत्यूषा बनर्जी जैसे एक्टर और एक्ट्रेस ने भी सुसाइड कर लिया था। इनके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला, स्वामी ओम, जेड गुडी जैसे एक्टर्स ने भी दुनिया को अलविदा कर दिया।

जन तक न्यूज़ संवाददता-राज सिंह राजपूत की रिपोर्ट

TVActress #VaishaliThakkarSuicide #VaishaliThakkar #Breaking #MadhyaPradesh #Indore #JanTakNewsTVActress #VaishaliThakkarSuicide #VaishaliThakkar #Breaking #MadhyaPradesh #Indore #Jan TakNews

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment