Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने Bihar investors meet 2022 का शुभारंभ किया

Share this Article

पटना

बिहार की राजधानी पटना में आज इन्वेस्टर्स मीट- 2022 का शुभारंभ बिहार के मुख्य मंत्री माननीय नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने आज अपने फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट किया और लिखा कि उद्योग के क्षेत्र में विकास हेतु कई कार्य किए जा रहे हैं।

CM नीतीश कुमार का पोस्ट-फोटो सोशल मीडिया
फोटो-सोशल मीडिया
फोटो-शोशल मीडिया

नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, 2022 बनाई गई है जिसमे कई अन्य चीजों को जोड़ा गया है। उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जन मानस को कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग को बढ़ावा दिया गया है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में विकास के लिए काम किया गया है। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क है। राज्य में व्यापार काफी बढ़ा है। उद्योग के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी है। इथेनॉल के उत्पादन के प्रस्ताव की मंजूरी के बाद राज्य में इथेनॉल उत्पादन का काम शुरू हो गया है। कई निवेशक आ रहे हैं। इससे रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। अधिकारियों को कहा गया है कि कोई भी कहीं इंडस्ट्री लगाए तो उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

पटना से जन तक न्यूज संवाददाता-धनंजय सिंह राजपूत की रिपोर्ट

#Nitish Kumar #Tejashwi yadav #RJD #JDU #Bihar 10 lakh Job announcement #20 lakh employment #Nitish kumar #10 lakh jobs in bihar #tejashwi yadav #10 lakh job announcement #Gandhi Maidan #20 Lakh Jobs #Tejashwi Yadav #Nitish Kumar Statement on 20 Lakh Jobs #Tejashwi Yadav Job Statement #Tejashwi Yadav Said for Jobs #नीतीश कुमार, #गांधी मैदान, #20 लाख नौकरियां, #तेजस्वी यादव, #नीतीश कुमार 20 लाख नौकरी, #Tejaswi Yadav, #तेजस्वी यादव 10 लाख नौकरी, #Bihar Govt Jobs, #Bihar Govt Jobs 2022 #Jan Tak News patna, #jan tak news patna, #jantak.in #jan tak news bihar

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment