पीरपैंती
ईशीपुर पहाड़ पर की दुर्गा मां का मंदिर भव्यता और दिव्यता की दृष्टि से है खास
पीरपैंती, ईशीपुर- बात जब नवरात्र की चल रही हो और जहाँ नवरात्र में माता रानी के नौ स्वरूप की अर्चना चल रहा हो, और हम भागलपुर जिला के पीरपैंती प्रखण्ड के अंतर्गत बाराहाट ईशीपुर के पहाड़ पर स्थित दुर्गा माँ का जिक्र ना करें ये हो नही सकता है। इस मंदिर की एक अलग ही तरह की पहचान है खास कर के माता रानी के संगमरमर की मूर्ति इस मंदिर की भव्यता और दिव्यता में चार चाँद लगाता है। ऐसे तो यहाँ भक्त गन सालो भर पूजा अर्चना के लिये आते रहते हैं लेकिन नवरात्र के समय मे यहाँ एक अलग ही तरह का भक्ति मय माहौल देखने को मिलता है।
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलौ !
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा !!
आज द्वितीया तिथि है – दूसरा नवरात्र – माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना का दिन | देवी का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी का है – ब्रह्म चारयितुं शीलं यस्याः सा ब्रह्मचारिणी – अर्थात् ब्रह्मस्वरूप की प्राप्ति करना जिसका स्वभाव हो वह ब्रह्मचारिणी | इस रूप में भी देवी के दो हाथ हैं और एक हाथ में जपमाला तथा दूसरे में कमण्डल दिखाई देता है | जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है, ब्रह्मचारिणी का रूप है इसलिये निश्चित रूप से अत्यन्त शान्त और पवित्र स्वरूप है तथा ध्यान में मग्न है | यह रूप देवी के पूर्व जन्मों में सती और पार्वती के रूप में शिव को प्राप्त करने के लिये की गई तपस्या को भी दर्शाता है | देवी के इस रूप को तपश्चारिणी भी कहा जाता है |
जन तक न्यूज संवाददाता- राहुल सिंह राजपूत की रिपोर्ट
#Barahat ishipur #Bhagal pur jagran #bhagalpur news #bihar #bihar news #BIHAR JHARKHAND NEWS #bjp india #Bihar news #ishi pur durga mandir #ishi pur news #ishi pur pahad par ki mata #Jan tak news #Jan tak news bihar #Jantak.in #Lalan kumar mla #Meharma jharkhand #pirpainti #Pirpainti news #temple of durga ma #इशीपुर पहाड़ पर की दुर्गा माता #पीरपैंती बाराहाट #बाराहाट जन तक न्यूज #भागलपुर