Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

पीरपैंती प्रखण्ड के हुजुरनगर मध्य विद्यालय में नव साक्षर महिलाओं की बुनयादी साक्षरता परीक्षा सम्पन्न हुआ

Share this Article

पीरपैंती-भागलपुर

प्रधानाध्यापक श्रीमान भारत विकास एसबीवी ने बीसवें योगदान दिवस पर महापरीक्षा को कराया सम्पन्न

पीरपैंती :- भागलपुर जिला के पीरपैंती प्रखंड के मध्य विद्यालय, हुजूरनगर, में संयुक्त सचिव सह जन शिक्षा निदेशक, बिहार के पत्रांक – 1504 एवं दिनांक – 04.08.2022 के आलोक में नव साक्षर बीस महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा सम्पन्न हुई।


यह परीक्षा शिक्षा सेवक प्रमोद कुमार रजक के वीक्षण में केआरपी श्यामानन्द झा के पर्यवेक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यापक सह केन्द्राधीक्षक श्रीमान भारत विकास एसबीवी के कुशल संचालन में सफलतापूर्वक अंतिम रूप दे दिया गया। परीक्षा देने के उपरांत नव साक्षर महिलाएं काफी उत्साहित थी ! बताते चलें कि प्रधानाध्यापक श्रीमान भारत विकास ने अपना बीसवां योगदान दिवस भी विद्यालय में मनाया। ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए एक विद्यालय में योगदान तिथि से लगातार दो दशकों तक संतोषजनक सेवा देना गौरव की बात है। ग्रामीणों ने बताया कि इनके द्वारा पढ़ाये गये अनेकों छात्र-छात्राएं विभिन्न विभागों में देश की सेवा कर रहे हैं। बीस वर्षों तक अपनी शिक्षण सेवा के बीसवें वर्ष में प्रवेश करने पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्या सह प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्या सुनीता देवी, पूर्व मुखिया रासबिहारी निषाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्या वीणा देवी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व छात्र आनन्द कुमार चौधरी, सचिव गुड़िया देवी, मुखिया उत्तम कुमार सहित अनेकों अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने इन्हें शुभकामनाएं दीं ।

हुजुरनगर मध्य विद्यालय-फोटो सोशल मीडिया

संवाददाता-शिवनाथ रविदास स्ट्रेट मास्टर ट्रेनर ऑफ चहक सह फोकल शिक्षक बलदेव तिवारी आदर्श मध्य विद्यालय कामत तोला पीरपैंती, भागलपुर !

#pirpainti news #hujurngar panchayat #pirpainti block #midle school hajur ngar #primary education of women #pirpainti railway station #bhagalpur news #jantak.in #jan tak news pirpainti #latest news #jan tak news live #पीरपैंती समाचार #हुजूर नगर मध्य विद्यालय #नव साक्षर बुनियादी साक्षरता परीक्षा #पीरपैंती जन तक न्यूज #जन तक न्यूज #Jan tak news #jan tak breaking news

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment