पटना-बिहार
जदयू कोटे से बने MLC दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया, बाद में नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गयी –
PATNA AIRPORT पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को दिनेश सिंह को भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा गया। एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने इनकम टैक्स और ईडी को सूचना दी। दिनेश सिंह CM नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से विधान परिषद के सदस्य हैं, और मुजफ्फरपुर में उनकी अच्छी पैठ है। बिहार की राजधानी पटना से ये खबर काफी सनसनीखेज खबर बनकर उभरी है। फिलहाल इनकम टैक्स और ईडी की टीम छानबीन के लिए वहां पर पहुंच चुकी है। नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू MLC एमएलसी दिल्ली से पटना वापस लौट रहे थे।
बताते चलें कि दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के कद्दावर नेता माने जाते हैं। उनकी पत्नी लोजपा की टिकट पर सांसद बनी है जिनका नाम बिना सिंह है। हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि एयरपोर्ट प्रबंधन ने नही की है।
#Dinesh Singh #Dinesh Singh news #jdu mlc dinesh singh #dinesh singh jdu news #dinesh singh muzaffarpur #dinesh singh muzaffarpur mlc #dinesh prasad singh #mlc muzaffarpur #jdu news #patna jdu news #दिनेश सिंह #दिनेश सिंह न्यूज़ #दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर #Patna News #Bihar News #Bihar #बिहार #Patna #पटना #पटना न्यूज़ #बिहार न्यूज़ #livecities #live city news #live cities #latest news bihar #Bihar Samachar #Patna Samachar #बिहार न्यूज़ लाइव #लाइव बिहार न्यूज़ #बिहार लाइव न्यूज़ #jan tak news #Jan Tak News #jantak. in #jan tak news muzaffarpur #jan tak news bihar