पीरपैंती-भागलपुर
पीरपैंती,भागलपुर- राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह राजद जिला उपाध्यक्ष, भागलपुर ! श्री रमेश प्रसाद रमन जिन्हें राजद का सच्चा एवं ईमानदार कार्यकर्ता माना जाता है,उन्हें राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राज्य परिषद सदस्य मनोनित किया गया है। बताते चलें कि पीरपैंती प्रखण्ड के महादेव टिकर गाँव के रहने वाले रमेश प्रसाद रमन पूर्व में अपने पंचायत का मुखिया भी रह चुके हैं। राजद के कार्यक्रम के अलावा अन्य प्रकार के क्षेत्रीय कार्यक्रमों में बतौर उदघोषक इन्हें देखा जाता रहा है। वर्तमान में ये भागलपुर राजद जिला उपाध्यक्ष हैं।
राजद समर्थकों के अनुसार राजद नेता श्री रमेश प्रसाद रमन पूरी जिंदगी एक सच्चे सिपाही के तौर पे राष्ट्रीय जनता दल पीरपैंती को अपने परिवार की तरह लेके चलने का काम किये हैं, आज उनकी पार्टी के प्रति सच्ची लगन और कड़ी मेहनत को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से उन्हें राज्य परिषद सदस्य मनोनित किया गया है।
जन तक न्यूज संवाददाता-सोनू यादव की रिपोर्ट
#news live bihar, #bihar news today, #latest news, #etv bihar, #news in hindi, #news 18 bihar jharkhand, #bihar news, #news 18 bihar, #news 18 jharkhand, #bhagalpur news #pirpainti rjd leader ramesh raman #pirpainti news today #nh 80 kahalgaon to Pirpainti #live news pirpainti #jan tak news #jan tak news pirpainti #jantak.in #jan tak news bhagalpur #पीरपैंती राजद प्रखण्ड अध्य्क्ष रमेश रमन #पीरपैंती RJD नेता रमेश रमन