पीरपैंती – प्यालापुर चौक से होकर कहलगाँव तक जाने वाली रोड बादशाही रोड (शहीद मार्ग) की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है। हल्की बारिश हो जाने के बाद इस रोड से पैदल जाना भी असम्भव हो जाता है। कई बार मोटर-साइकिल सवार को इस रोड में गिर कर भूत बनते देखा गया है। विधानसभा चुनाव के पहले स्थानीय सांसद और विद्यायक इस रोड को बनवाने की बात हमेशा करते दिखे हैं। लेकिन चुनाव जीतने के उपरान्त इस रोड की खबर लेने वाला तक कोई नही होता है, बनवाना तो दूर की बात है। आस पास के क्षेत्रीय गांव का ये मुख्य रास्ता है जिस होकर लोग पीरपैंती, बाराहाट, कहलगाँव, के अलावा झारखण्ड के कई जगह जाते हैं। बादशाही रोड शहीद मार्ग मुख्य रूप से इन सारे गांव की जनता के लिये सर्वप्रमुख रास्ता है जिसमे -प्यालापुर, गोकुल मथुरा, तेलिया बांध, महादेवटिकर, कमलचक, बदलाटिकर, रोशनपुर, लकड़ाकोल, मेहरपुर,हैमजापुर, टर्निंग गांव तिवारीवासा,नोवाचक, धुनियाचक, के अलावा और भी कई गांव है।
साथ में एनएच का वैकल्पिक रोड मिर्जाचौकी से कहलगांव बादशाही रोड राजस्व रोड भी है जो सरकार के नजर में नहीं है ॽ
जन तक न्यूज संवाददाता- मोहम्मद सुलेमान की रिपोर्ट
#pirpainti #pyalapur #badshahi road #jan.in #Jan Tak News #pirpainti news #jan tak news #pirpainti block #pirpainti bhagalpur # bihar pirpainti #pirpainti news #latest news of pirpainti #live news pirpainti #news jan tak #जन तक न्यूज #jan Tak News #jantak.in