Search
Close this search box.

become an author

Search
Close this search box.

ट्रैन की खिड़की से मोबाइल चोर को 15 km तक यात्रियों ने लटकाये रखा

Share this Article

बेगुसराय,बिहार

बेगुसराय-अभी 4 दिन पहले बेगुसराय में गोली कांड हुआ था जिसमे अपराधियों ने खुले आम चैराहे पर गोलियों की वर्षा कर के भय का का खौफनाक मंजर बना दिया था- अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति जो कि ट्रेन में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता था उसे खिड़की के बाहर से मोबाइल पर झपट्टा मारने के क्रम में यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की के अंदर से हाथ पकड़ कर उसे 15KM ट्रेन की खिड़की से बाहर लटकाए रखा.

बेगूसराय में खिड़की से झपटा तो पैसेंजर ने हाथ पकड़ा-

मोबाइल चोर-वीडियो सोसल मीडिया

और मोबाइल चोर को खगड़िया तक लटकाये हुए ऐसे ही ले गए. ट्रेन के यात्री इस चोर को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया तक यूं ही लटकाकर ले गए। इस बीच ट्रेन चलती रही और चोर लगातार मिन्नत करता रहा कि हाथ टूट जाएगा भइया… नहीं तो मर जाएंगे भइया। लेकिन यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा . बाद में खगड़िया स्टेशन पर उसे GRP के हवाले कर दिया गया। युवक का नाम पंकज कुमार है। वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है_ इधर पैसेंजर के इस सराहनीय कार्य का चर्चा हर हो रहा है।

जन तक न्यूज संवाददाता-विजय कुमार की रिपोर्ट

Jan Tak News
Author: Jan Tak News

Leave a Comment